[ad_1]

कराची (एजेंसी/वार्ता): पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेेटर दानिश कनेरिया ने कहा है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को विराट कोहली से निस्वार्थता सीखकर बल्लेबाजी क्रम में अपनी जगह बदलनी चाहिये। कनेरिया ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा, “बाबर आज़म ओपनिंग करने को लेकर जिद्दी हैं। जब वह कराची किंग्स में थे तब भी ऐसा ही हुआ। वह इसे लेकर अड़े हुए हैं क्योंकि वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी नहीं कर सकते। उनकी ज़िद से पारी की धीमी शुरुआत पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रही है।”
कनेरिया ने कहा, “जब निस्वार्थ होने की बात आती है तो विराट कोहली जैसा कोई नहीं। (भारतीय) टीम उनकी कप्तानी में विश्व कप हारी, और उन्हें इसके लिये निशाना बनाया गया। कई लोगों ने टीम में उनकी जगह पर सवाल उठाया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने नये कप्तान का पूरा समर्थन किया और जहां कहा गया वहीं बल्लेबाजी की।”
उल्लेखनीय है कि भारत के लियेे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले कोहली ने टी20 विश्व कप के छह मैचों में 136 के स्ट्राइक रेट के साथ 296 रन बनाये, जिनमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं।
-एजेंसी/वार्ता
यह भी पढ़े: पहलवान विनेश फोगाट बुल्गारिया के ऊंचे पहाड़ों पर लेगी प्रशिक्षण, खेल मंत्रालय से मिली अनुमति
[ad_2]