[ad_1]

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था…… तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं…
पत्नी – क्या है ?
पति – ज़रा इधर तो आओ …
पत्नी– लो आ गई, अब बोलो ?
पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
पत्नी– क्यों ?
पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार
पत्नी– ये लो पकड़ लिया
पति– कुछ हुआ?
पत्नी– नहीं तो…
पति – अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है..
😁😝😁😝😁
*****************************************************
पत्नी ने अपने पती को बताया :मेरी जीभ पर छाले निकल आए हैं।
पती बोला- उसे कभी आराम तो करने नहीं देती, फिर यह तो होना ही था
😁😝😁😝😁
*****************************************************
एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है कि कभी कभी चुप भी रहा करो ।
मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं तो चेहरा बेहद हसीन लगता है………………………..रिश्ता वही ….सोच नई…
😁😝😁😝😁
*****************************************************
पति रोज रात को शक्कर का डिब्बा खोलकर देखता… और सो जाता..!
पत्नी से रहा नही गया और उसने पति से पूछ ही लिया :”क्यूं जी ये रोज रोज आप शक्कर का डिब्बा खोलकर क्या देखते हो…?”
पति:- अरे, डाॅक्टर ने कहा है..घर पर रोज रात को शुगर चेक कर लिया करो..!
😁😝😁😝😁
*****************************************************
पति : मैं तुम्हारे साथ 100 साल रहूँगा और 100 साल तुम्हे भरपूर प्यार करूँगा
पत्नी : क्यों ? फिर उसके बाद कहाँ मुँह मारने का इरादा है ?
बोलो चुप क्यों हो गए ?????……और करो प्यार भरी बातें अपनी बीवी से
😁😝😁😝😁
*****************************************************
पत्नी : शादी से पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे । अब क्या हो गया ?
पति : फिर तुमसे शादी हो गयी … और भगवान से भरोसा उठ गया……😁😝😁😝😁
यह भी पढ़े: मजेदार जोक्स : पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला
[ad_2]