[ad_1]

इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा-
भाई साहब, क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
दर्शक (गुस्से में): हां, कुचला था! अब क्या माफ़ी मांग रही हो?
महिला: माफ़ी वाफी नहीं भैया, इसका मतलब मेरी सीट इसी लाइन में है!🤣😝🤣🤣🤣
*******************************************************
औरतों का दिल सही मायनों में कब टूटता है?
जब वो अपने जैसे प्रिंट का सूट
मोहल्ले की काम वाली को पहने देखती हैं!!🤣😝🤣🤣🤣
*******************************************************
सरकार ने फरमान जारी किया
अब से पुरुष हो या स्त्री
दुपहिया वाहन चालक के लिए
हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
यह खबर सुनकर पत्नी ने
अलमारी खोली और बोली –
हे भगवान ! अब इतने सारे
मैचिंग हेलमेट खरीदने पड़ेंगे!!
पति ने एक्टिवा ही बेच दी!🤣😝🤣🤣🤣
*******************************************************
लड़की: दरवाजा खोलते ही…अब यहां क्या लेने आए हो?
कल मेरी शादी है।
लड़का: टेंट लगाने आए हैं…अब क्या काम-धंधा भी छोड़ दें।🤣😝🤣🤣🤣
*******************************************************
गोलू सड़क पर जा रहा था,
तभी एक चिड़िया ने उसके सिर पर बीट कर दी और उड़ गई।
रूमाल से सिर साफ करते हुए गोलू बोला: भगवान का लाख-लाख शुक्र है,
कि उसने गाय-भैंसो को उड़ने के लायक नहीं बनाया….!🤣😝🤣🤣🤣
*******************************************************
गर्लफ्रेंड: लड़के के गले लगकर बोली…कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़क जाए!
लड़का: ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप…पीछे तेरा बाप खड़ा है…!!🤣😝🤣🤣🤣
मजेदार जोक्स: ऑपरेशन सही से करना
[ad_2]