[ad_1]

पप्पू ज्योतिष के पास जाकर बोला…शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र…
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है।
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो, सामने गड्ढा हो,
बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो, दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है।
********************************************************************
पत्नी- इतने साल हो गये शादी को आज तक कुछ नहीं दिया
पति- दिल तो दिया है और क्या चाहिए
पत्नी- नहीं जानू, कोई सोने की चीज़ दिलाओ ना
पति- चलो शाम को नया तकिया ला दूंगा, खूब मजे से सोना।
********************************************************************
पति- क्या देख रही हो?
पत्नी- कुकिंग शो।
पति- दिन भर कुकिंग शो देखा करती हो, खाना बनाना तो फिर भी नहीं आया तुम्हें।
पत्नी- आप भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते रहते हैं, तो कौन सा करोड़पति बन गए।
********************************************************************
नए-नए डॉक्टर ने अपने जीवन का पहला ऑपरेशन किया।
ऑपरेशन के थोड़ी देर बाद ही मरीज मर गया।
डॉक्टर ने दीवार पर टंगी भगवान की तस्वीर की ओर हाथ जोड़कर
सिर झुकाते हुए पूरी श्रध्दा से कहा- हे प्रभु, मेरी ओर से यह पहली भेंट स्वीकार कीजिए…!!!
मजेदार जोक्स: हर सवाल का जवाब हां या न में ही नहीं दिया जा सकता सर।
[ad_2]