[ad_1]

पप्पू ने तरबूज वाले से पूछा- भाई साहब तरबूज पर थपकी मारने से
तुम्हें कैसे पता चल जाता है कि लाल ही निकलेगा?
तरबूज वाला- मुझे क्या पता साहब, मुझे तो पापा ने बताया था
कि दो तरबूज पर थपकी मारो और फिर तीसरा ग्राहक को पकड़ा दो
इससे ग्राहक खुश हो जाता है।
********************************************************************
मुझे भी देखने दो, किसका एक्सीडेंट हुआ है…?
पप्पू भीड़ को हटाते हुए बोला…!
जब कोई हटा नहीं, तो वह चिल्लाता हुआ बोला- जिसका एक्सीडेंट हुआ है, मैं उसका पिता हूं।
रास्ता मिल गया और पप्पू ने देखा तो एक गधा मरा पड़ा था।
********************************************************************
पति अखबार पढ़ रहा था.. पत्नी फेंको- लैला उठाओ
अखबार के पिछले पन्ने पर देखकर अभी पति खुश होने की कोशिश कर ही रहा था।
तभी पत्नी की आवाज आयी- चश्मा ठीक से पहनों और फिर पढ़ो..
पति ने नजरें गड़ाई तो देखा लिखा था- पन्नी फेंको- थैला उठाओ।
********************************************************************
संता अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
संता- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा।
मजेदार जोक्स: पप्पू 2 मीटर लंबी पाइप से
[ad_2]