[ad_1]

विवाह न होने की समस्या से परेशान मोनु को नसीहत देकर कनपुरिया बाबा बोला…
बाबा ऐसो उपाय बताओ, के शीघ्र शादी हो जाए…जवाब मिला…
ओए, सुधर जाओ, खेती बाड़ी कर लेओ जेमे फायदा,
मोड़ी पटावे और शादी में कछु नाई धरो, जायदाद बिक जेहे जे चक्करन मा, और जूता पडि़हैं, वै अलग…😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
अध्यापक: टेबल पर चाय किसने गिराई? इसे अपनी मातृभाषा में बोलो.
विद्यार्थी: मातृभाषा मतलब मम्मी की भाषा में?
विद्यार्थी: अरे नालायक, धुली चादर को बरबाद कर दिया, अब ये तुम्हारे पापा आकर धोएंगे…😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
एक आदमी घर में पुराने कागजात ढूंढ रहा था,
तभी उसके हाथ में पत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया
नबंरो के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढकर अभी तक बेहोश है
लिखा था मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा’😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया।
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया।
20 रुपये की इस किताब का नाम था?
30 दिनों में डॉक्टर कैसे बने।😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
बीवी(गुस्से में): मैं घर छोड़ कर जा रही हूं
पति (गुस्से में): हां ‘जान’ छोड़ो अब…!!
बीवी: बस आपकी यही ‘जान’ कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है…!😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
शिक्षक: इस मुहावरे का अर्थ बताओ ‘सांप की दुम पर पैर रखना’।
टुन्ना: पत्नी को मायके जाने से रोकना।
अब शिक्षक ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं..!😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: मीना आंखों की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची
[ad_2]