[ad_1]

पति- तुम से शादि करके मुझे एक फायदा हुआ
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई
😁😝😁😝😁
*********************************************
बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से
सास बहु का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया
तीसरी लहर आ गई
तीसरी लहर आ गई
😁😝😁😝😁
*********************************************
दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला
तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा
इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई
😁😝😁😝😁
*********************************************
Santa-तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?
Banta-बहुत बुरा, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे
😁😝😁😝😁
*********************************************
डिंपी-पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे
सिंपी-और अब??
डिंपी-अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं
😁😝😁😝😁
*********************************************
Girl:-क्या करते हो?
Boy:-नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूँ
Girl:-सोशल वर्कर हो?
Boy:-नहीं, फेसबुक पर girls की फोटो Like करता हूँ
😁😝😁😝😁
*********************************************
चाय की दुकान पर इतने छोटे कप हो गए हैं
लगता है चाय नहीं पोलियो की ड्रोप पिला रहे हैं😁😝😁😝😁
यह भी पढ़े: मजेदार जोक्स : पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला
[ad_2]