[ad_1]

- छोटी सी LOVE STORY
.
एक लड़का एक लड़की के पीछे हाथ धोकर पड़ा था..
.
परेशान होकर लड़की ने अपना मुहं धोकर दिखा दिया..
.
कहानी खतम..
😜😜😂😂😂😛🤣
************************************************ - बेटा- पापा बुलेट दिलवा दो
.
पापा- पड़ोस की लड़की को
देख नालायक,
बस से जाती है…
.
बेटा- हां पापा वही तो देखा नहीं जाता..
😜😜😂😂😂😛🤣
************************************************ - बैंक मैनेजर – मिश्रा जी हमारे पुराने ग्राहक हैं, तुमने उनसे बदतमीजी की।
मेरे सामने फोन करके माफी मांगो!
.
क्लर्क – हेलो, मिश्रा जी…!
.
मिश्रा जी – हां, बोल रहा हूं।
.
क्लर्क – मैं बैंक से बोल रहा हूं जी।
.
मिश्रा जी – बोलो…
.
क्लर्क – कल मैंने आपसे कहा था कि ‘भांड़ में जा तू’
.
मिश्रा जी – हां, तो…?
.
क्लर्क – तो अब मत जाना, बस यही कहने के लिए फोन किया था…!!!
😜😜😂😂😂😛🤣
************************************************ - एक बार फोन की घंटी सुन कर जब बंटी ने फोन उठाया तो
दूसरी तरफ से आवाज आई…
.
हेलो, फ्रिज चल रहा है?
.
बंटी – हां चल रहा है, आप कौन…?
.
फोन करके वाला (कॉलर) – तो फिर पकड़ लो, वरना भाग जाएगा।
.
कॉलर ने थोड़ी देर बाद दोबारा फोन किया – हेलो, फ्रिज है…?
.
बंटी (गुस्से से) बोला – नहीं है।
.
फोन करने वाला (कॉलर) – कहा था पकड़ लो, वरना भाग जाएगा…!!!
😜😜😂😂😂😛🤣
************************************************ - सुबह-सुबह पत्नी ने कहा – जल्दी से न्यूजपेपर दो.
.
पति – तुम भी कितने पुराने ख्यालात की हो,
.
दुनिया कहां से कहां पहुंच गई और तुम न्यूजपेपर मांग रही हो.
.
यह लो मेरा टैबलेट.
.
पत्नी ने टैबलेट लिया और कॉकरोच पर दे मारा.
.
अब पति सदमे में है.
😜😜😂😂😂😛🤣
यह भी पढ़े: मजेदार जोक्स: लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई…
[ad_2]