[ad_1]

पति (अपनी डायबिटीज पीड़ित बीवी से) –
सेल्फ कंट्रोल तो कोई तुमसे सीखे, मानना पड़ेगा…!
.
बीवी (खुशी और गर्व के साथ) – वो तो है, लेकिन किस बात पर…?
.
पति – शरीर में इतनी ‘शुगर’ है पर मजाल है
कभी जुबान पर आने दी हो…!
************************************
😁😝
संता के सिर पर इंटरनेट का भूत इस कदर सवार है कि…
.
.
मेडिकल स्टोर वाले से 500mg की गोली ना मांगकर,
500MB की गोली मांग रहा था…!
************************************
😁😝
संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है…?
.
बंता – अरे जाता तो हूं, लेकिन
टीचर मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं…!
.
संता – क्यों भाई…?
कौन से स्कूल जाता है…?
.
बंता – गर्ल्स स्कूल…!
************************************
😁😝
पप्पू – पता है, कुछ औरतें अपने बच्चों को तेज आवाज में क्यों डांटती हैं…?
.
गप्पू – नहीं पता, बताओ क्यों…?
.
.
पप्पू – ताकि पतियों में भी खौफ बना रहे…!
************************************
😁😝
एक युवक ने सिगरेट का पैकेट खरीदा…
उसपर चेतावनी लिखी थी – धूम्रपान से दस्त हो सकते हैं…!
.
.
युवक वापस दुकान पर गया और बोला –
ये कौन सा पैकेट दे दिया भाई, वो कैंसर वाला ही दे…!
************************************
😁😝
अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो…
.
.
इतना ध्यान से मत पढ़ो…!
.
किसी की नहीं मानती,
इसका कोई इलाज नहीं है…!
************************************
😁😝
मजेदार जोक्स : एक शराबी ने दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया और
[ad_2]