[ad_1]

वाइफ़ ने मायके से हसबेंड को फोन किया…
वाइफ़ – जी कैसे हैं आप?
हसबेंड -ठीक हूं।
वाइफ़ – मेरी याद आती है तो क्या करते हैं आप?
हसबेंड – तुम्हारी फेवरिट आइसक्रीम या तुम्हारी फेवरिट चॉकलेट खा लेता हूं और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?
वाइफ़- मैं भी एक क्वॉर्टर और तीन सिगरेट पीने के बाद एक पैकेट गुटखा खा लेती हूं।😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
हसबेंड – लॉकअप और लॉकडाउन में क्या अंतर है?
मोनु – लॉकअप में अंदर ले जाकर कुटाई होती है,
लॉकडाउन में बाहर निकलने पर कुटाई होती है!
और…
दोनों में समानता ये है कि कुटाई एक ही कंपनी के आदमी करते हैं…!😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
चाचा ने मोनु से पूछा – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
मोनु ने जवाब दिया – चाचा, समंदर जितना सिलेबस है, नदी जितना पढ़ पाते हैं,
बाल्टी भर याद होता है, गिलास भर लिख पाते हैं,
चुल्लू भर नंबर आते हैं, उसी में डूब कर मर जाते हैं…!!!😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
एक बार बस के कंडक्टर ने मोंटू से पूछा – तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या?
मोंटू बहुत ही शरारती था।
बोला – तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो, तुम्हारा बाप भिखारी है क्या?😜😜😂😂😂😛🤣
***************************************************
एक बार मीना ईश्वर से मन्नत मांगती है…
हे ईश्वर किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो
ईश्वर बोले- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ो में पड़ेगा ही नहीं जा बेटी घर जा।😜😜😂😂😂😛🤣
मजेदार जोक्स: औरत सीट के लिए लड़ रही थी
[ad_2]