[ad_1]

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से निराश दिखे और उन्होंने टूटे हुए दिल का इमोजी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया। इस पर भारत के मोहम्मद शमी ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। शमी का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
शोएब अख्तर के ट्वीट पर शमी ने लिखा- सॉरी भाई! इसे ही कर्मा कहते हैं। कुछ ही घंटों के अंदर शमी के इस जवाब को लाखों सोशल मीडिया यूजर ने लाइक किया और इस पर कई लोग कमेंट भी कर रहे हैं। शमी ने इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ट्वीट के जरिये बधाई भी दी। उन्होंने लिखा- बधाई इंग्लैंड क्रिकेट और जोस बटलर। इंग्लैंड की टीम इस जीत की हकदार थी। बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेली। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
फाइनल मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला अर्धशतक रहा।
Sorry brother
It’s call karma 💔💔💔 https://t.co/DpaIliRYkd
— Mohammad Shami (@MdShami11) November 13, 2022
दूसरी बार चैंपियन बना इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम टी20 में दूसरी बार चैंपियन बनी है। इससे पहले टीम 2010 में भी टी20 चैंपियन बनी थी। तब इंग्लिश टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे। यह ओवरऑल इंग्लैंड का तीसरा विश्व कप खिताब है। 2019 में इंग्लैंड की टीम वनडे चैंपियन भी बनी थी। वहीं, पाकिस्तान का यह तीसरा फाइनल था। 2007 में पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2009 में टीम टी20 चैंपियन बनी थी। अब 2022 में पाकिस्तान की टीम को एकबार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े: इंग्लिश क्रिकेट के नए ‘किंग’ बेन स्टोक्स, तीन साल में अपने दम पर दूसरी बार टीम को फाइनल जिताया
[ad_2]