[ad_1]
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया चीफ सेलेक्टर बनाया जा सकता है। अगरकर इसके लिए पहले भी एक बार आवेदन दे चुके हैं। ऐसे में इस बार बीसीसीआई उन्हें मौका दे सकती है। बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशो में सटीक बैठते हैं। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि अजित अगरकर से अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं हुई है। लेकिन अगर वह इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो पूरी तरह से उनकी च्वाइस है। पिछली बार वह काफी करीब आए थे, लेकिन मौका हाथ से निकाल गया था। वह युवा हैं, साथ ही उनके पास तीनों फॉर्मेट का अनुभव है जिसमें आईपीएल भी शामिल है।
भारतीय टीम का सलेक्टर बनाने के लिए ये बातें जरूरी, ये नहीं कर सकते आवेदन
अगरकर 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। इसके अलावा उनके नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 1998 में डेब्यू किया था और 2007 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच खेला। हालांकि वह आईपीएल 2013 तक खेलते रहे और आखिरकार उसी साल संन्यास का ऐलान किया। अगरकर ने संन्यास से पहले वनडे में 288 और टेस्ट में 58 विकेट हासिल किए हैं।
बतौर सलेक्टर ‘चेतन शर्मा’ के हटने से खुश हुए विराट कोहली फैंस, ‘कर्मा’ बताते हुए किए ये कमेन्ट
2012-13 में अपने फेयरवेल सीजन में, उन्होंने पहली बार मुंबई टीम की कप्तानी की थी और टीम को चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था। आगरकर साल 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे। वो 2011 से 2013 के बीच तीन साल तक दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे और आखिरी बार आईपीएल में वो इसी टीम के साथ नजर आए थे।
चीफ सेलेक्टर बनने के लिए क्या जरूरी
-कोई भी खिलाड़ी जिसने 7 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हों।
-30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों।
-10 वनडे या 20 लिस्ट-ए मैच खेले हों।
-5 साल से पहले क्रिकेट से रिटायर हो चुका हो।
-बीसीसीआई की किसी कमेटी का सदस्य ना हो और अगले 5 साल तक सेवाएं दे सके।
[ad_2]