[ad_1]
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ की अपने नाम
ऑस्ट्रेलिया में चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में घरेलू टीम (ऑस्ट्रेलिया) ने मेहमान टीम (इंग्लैंड) पर दूसरे वनडे मैच में जीत के साथ यह सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले इस सीरीज़ का पहला मैच भी जीत चुकी है। सीरीज़ का तीसरा मैच अब महज़ एक औपचारिकता है। इसमें अगर इंग्लैंड जीत भी जाती है, तो सीरीज़ के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीँ ऑस्ट्रेलिया 3-0 से इस सीरीज़ को जीतते हुए इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
Australia ensure a series victory with another thumping win 👏
Watch the #AUSvENG ODI series LIVE on https://t.co/MHHfZPzf4H (in select regions) 📺
📝 Scorecard: https://t.co/C3d30LtqwI pic.twitter.com/YKAfDhghSz
— ICC (@ICC) November 19, 2022
IPL ऑक्शन के नाम पर जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को चिढ़ाया, देखें वीडियो
मैच में बने 5 अर्द्धशतकऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) – 94 रन, मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschange) – 58 रन और मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) – 50 रन ने अर्द्धशतकीय पारियाँ खेली। वहीँ इंग्लैंड की टीम अपने कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) के बिना खेली। सैम बिलिंग्स (Sam Billings) – 71 रन और जेम्स विन्स (James Vince) – 60 रन की अर्द्धशतकीय पारियों के अलावा इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज़ तो दहाई का आँकड़ा भी नहीं छू सके।
मिशेल स्टार्क बने मैन ऑफ द मैच
मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 8 ओवर में 1 मेडन करते हुए 47 रन दिए और 4 विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
[ad_2]