[ad_1]

CEED, UCEED 2023 Registration: कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (CEED) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) 2023 के लिए आज बिना लेट फीस जमा किए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज 9 नवंबर की रात के बाद समाप्त हो जाएंगे. जिन छात्रों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ceed.iitb.ac.in/2023/ या uceed.iitb.ac.in/2023/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, छात्र 10 नवंबर से 16 नवंबर के बीच लेट फीस का भुगतान करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. CEED और UCEED 2023, दोनों परीक्षाएं 22 जनवरी, 2023 को एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
बता दें कि CEED 2023 की परीक्षा के लिए आवेदन करने की वेबसाइट ceed.iitb.ac.in/2023/ है, जबकि UCEED 2023 के लिए छात्रों को इस वेबसाइट uceed.iitb.ac.in/2023/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. छात्र इन वेबसाइटों पर सूचना बुलेटिन और अन्य प्रासंगिक डिटेल भी देख सकते हैं.
आईआईएससी बैंगलोर (IISc Bangalore), आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) , आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi), आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad), आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati), आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur), आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) व अन्य कई संस्ठानों में MDes और PhD कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.
वहीं UCEED का आयोजन IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर के बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) कोर्स के लिए किया जाएगा. जो छात्र 2022 में कक्षा 12वीं पास कर चुके हैं, या 2023 में किसी भी स्ट्रीम (साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स) की परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं, वे UCEED 2023 की परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं.
[ad_2]