[ad_1]

Rishabh Pant Trolled, IND vs NZ 1st T20: भारतीय टीम 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 खेलेगी. वेलिंग्टन में शुरुआती टी20 मैच खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं जबकि उप-कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पास है. इस बीच पंत को उनके पोज को लेकर ट्रोल किया गया. वह टीम मीटिंग के दौरान पोज बनाकर खड़े थे. इस दौरान टीम के कोच की जिम्मेदारी निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण भी साथ थे.
पोज के चक्कर में पंत ट्रोल
ऋषभ पंत वेलिंग्टन स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम साथियों के संग खड़े नजर आए. इस दौरान उन्होंने टीम जर्सी को आगे से शॉर्ट्स के बाहर निकाला हुआ था. वह हाथ को कमर पर लगाए और गॉगल्स पहने खड़े थे. पंत की इसी तस्वीर को देखकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. एक यूजर ने लिखा- ये किस एंगल से क्रिकेटर है. वहीं, भास्कर नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नए कोच.’ पंत को इस टी20 सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.
फिटनेस तक पर बोले लोग
कुछ लोगों ने तो पंत की फिटनेस तक पर सवाल उठाए. हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रिप्लाई में उनका बचाव किया. लोगों ने उनके रिकॉर्ड पर बात की. पंत को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान केवल दो ही मैच खेलने का मौका मिला था.
पंत का ऐसा है करियर
ऋषभ पंत ने अभी तक 31 टेस्ट, 27 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 25 साल के इस विकेटकीपर ने टेस्ट में 5 शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत 2123 रन बनाए हैं. वहीं, वनडे में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 840 जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट के 64 मैचों में 3 अर्धशतकों की बदौलत कुल 970 रन बनाए हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए अभी से तैयारी कर रही टीम इंडिया, पांड्या ने बताया इन प्लेयर्स को मिलेगा मौका
[ad_2]