[ad_1]
कैलेंडर ईयर में 1100 रन पूरे
सूर्यकुमार यादव के न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शानदार शतक के साथ 2022 ईयर में 1100 रन पूरे हो गए हैं। अभी तक दुनिया का कोई अन्य बल्लेबाज 1000 रन भी नहीं बना सका है। यह सूर्या का 2022 का दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है। इस तरह उन्होंने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रोहित ने 2018 में 2 शतक लगाए थे।
यूएई के इस बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेलकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम साउदी ने की मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी
टीम साउदी ने अपने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या को नीसम के हाथों कैच कराया। इसके बाद भारत की तरफ से बल्लेबाजी के लिए उतरे दीपक हुड्डा को टिम साउदी ने फर्गुसन के हाथों कैच कराकर आउट किया। उधर, दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव खड़े थे तो इधर विकेटों की झड़ी लग रही थी। जब टिम साउदी हैट्रिक पर थे तो वासिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन वह भी टिम साउदी की हैट्रिक को नहीं रोक सके और नीसम को कैच थमाकर चलते बने। इस तरह ये टिम साउदी की टी20 में दूसरी हैट्रिक है। साउदी ने लसिथ मलिंगा की दो हैट्रिक की बराबरी कर ली है।
टिम साउदी ने हैट्रिक बनाकर रोका भारत के रनों का तूफान, की मलिंगा के रिकॉर्ड बराबरी
[ad_2]