[ad_1]
गलतियों को सुधारकर आगे बढ़ेंगे
इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज को लेकर टीम इंडिया का प्लान भी बताया। हार्दिक ने कहा कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की निराशा है, लेकिन हम पेशेवर खिलाड़ी हैं। अब हमें इससे निपटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपनी कामयाबी का सामना करते हुए आगे बढ़ते हैं, उसी तरह हमको यहां भी आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि हमने जो गलतियां की हैं, अब हमें उनमें सुधार करके आगे बढ़ना है।
बेन स्टोक्स से लेकर सैम कुरेन तक, IPL ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं ये 5 प्लेयर्स
2024 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक के लिए परीक्षा
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी इस टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वर्ल्ड कप में हार के बाद अब हार्दिक पांड्या को ही टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसलिए माना जा रहा है कि अगर 2024 वर्ल्ड कप को देखते हुए हार्दिक को इस फार्मेट का कप्तान बनाया जाता है तो ये सीरीज उनके लिए एक परीक्षा की तरह होगी।
कप्तानों के साथ कई दिग्गज बाहर, रिटेंशन से बदले समीकरण, देखें अब कैसी है आपकी फेवरेट टीम
[ad_2]