[ad_1]
न्यूजीलैंड से महज दो अंक पीछे भारत
दरअसल, वनडे रैंकिंग में फिलहाल 114 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर बनी हुई है। वहीं, भारतीय टीम 112 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारतीय टीम अगर न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में तीनों मैच हराकर 3-0 से जीत हासिल करती है तो उसके 116 अंक हो जाएंगे और इस तरह वह टी20 के साथ वनडे में भी दुनिया की नंबर 1 टीम बन जाएगी। वहीं, भारत से 3-0 से हारकर न्यूजीलैंड के 108 अंक होंगे और वह चौथे पायदान पर पहुंच जाएगी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे कल, देखें पूरा शेड्यूल और डिटेल
लगातार छठी वनडे सीरीज जीतने का भी मौका
इसके साथ ही भारतीय टीम के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत लेता है तो वह लगातार छठी वनडे सीरीज जीतने वाला देश बन जाएगा। भारतीय टीम इससे पहले वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत चुकी है।
बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव, दो स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
[ad_2]