[ad_1]
रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में खेली जानें वाली टी20 सीरीज में सबकी नजरें इस पर टिकी होंगी कि भारत के लिए सलामी बल्लेबाजों के तौर पर कौन-कौन उतरेगा। संभावना जताई जा रही है कि एक तरफ धांसू बल्लेबाज ईशान किशन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे तो दूसरे छोर पर शुभमान गिल को मौका दिया जा सकता है। वैसे तो शुभमान गिल विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन अभी तक उन्हें ये मौका नहीं मिल सका है। वहीं, ईशान किशन की बात करें तो वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं।
भारत का संभावित बैटिंग ऑर्डर
बता दें कि ईशान किशन धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं। खास बात ये है कि अगर वह चले तो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर तो चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। इसके बाद 5वें नंबर पर ऋषभ पंत को उतारा जा सकता है तो छठे नंबर पर खुद कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। सातवें नंबर पर दीपक हुड्डा और 8वें नंबर पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को उतारा जा सकता है। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार, मो. सिराज और अर्शदीप का नंबर आएगा।
यह भी पढ़ें
वीवीएस लक्ष्मण बने हार्दिक पंड्या के फैन, बोले- पांड्या जबरदस्त कप्तान
पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमान गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 में कौन किस पर भारी? यहां देखें अभी तक के आंकड़े
[ad_2]