[ad_1]
आईपीएल के नाम पर कैमरॉन ग्रीन को चिढ़ाया
दरअसल दूसरी पारी के दौरान जब ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी चल रही थी, तो कैमरॉन ग्रीन क्रीज़ पर मौजूद थे। वहीँ इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर विकेट के पीछे कीपिंग कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया को जीत की तरफ बढ़ते देख बटलर ने ग्रीन के मज़े लेते हुए उन्हें चिढ़ाने का नया और हास्याप्रद तरीका इस्तेमाल किया। जिस समय इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज़ लियाम डॉसन गेंदबाज़ी कर रहे थे, ग्रीन शॉट खेलने की कोशिश करते है। ऐसे में बटलर ने विकेट के पीछे से ग्रीन को चिढ़ाते हुए कहा, “किसी को शॉट खेलते देख अच्छा लगा, डॉस। ओह….कोई अपनी छाप छोड़ना चाह रहा है, कोई अपनी छाप छोड़ना चाह रहा है, डॉस। बड़ा ऑक्शन आ रहा है, डॉस।”
इसके ज़रिए बटलर आईपीएल (IPL) के नाम पर ग्रीन को चिढ़ा रहे थे, कि ग्रीन अपनी छाप छोड़कर आईपीएल के अगले महीने होने वाले मिनी ऑक्शन में आईपीएल फ्रेंचाइज़ीस को प्रभावित करना चाहते है।
It was good of @josbuttler to remind Cam Green about the upcoming IPL auction 😂
Textbook stuff this 👌 pic.twitter.com/bkLbdXmUQ4
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) November 17, 2022
शरत कमल बने ITTF एथलीट आयोग के पहले भारतीय सदस्य
23 दिसंबर को होगा मिनी ऑक्शन
आईपीएल के 2023 सीज़न के लिए एक मिनी ऑक्शब 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाला है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइज़ीस ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों और रिलीज़ किए खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर कर दी है। ऐसे में मौजूदा पर्स राशि (सभी टीमों की बकाया पर्स राशि अलग-अलग है) के आधार पर सभी फ्रेंचाइज़ीस को रिलीज़ किए हुए और ऑक्शन में शामिल नए खिलाड़ियों को खरीदने का मौका मिलेगा।
FIFA World Cup 2022: फैंस को दी गई सलाह, इस तरह के कपड़े पहनने से बचे
[ad_2]