[ad_1]
ब्रेस्ट के नीचे रैशेज (Rashes under breast) होने की परेशानी बहुत आम है। ज्यादा पसीना आना, टाइट ब्रा, लंबे समय तक कसे हुए कपड़े पहनने और गर्मी की वजह से ये हो सकते हैं। स्लिम महिलाओं की तुलना में मोटी महिलाओं को इनका सामना ज्यादा करना पड़ता है। आपके स्तनों के आसपास जहां-जहां भी स्किन फोल्ड होती है, वहां आपको ये ज्यादा परेशान कर सकते हैं। कारण तो हम में से ज्यादातर लोग जानते हैं, तो आइए जानें कि इनका उपचार (How to cure Underboob rashes) कैसे किया जा सकता है।

क्या है स्तनों के नीचे रैशेज होने का सामान्य कारण
ब्रेस्ट के नीचे रैशेज (Underboob rashes) किसी प्रकार के फंगल इंफेक्शन के कारण हो सकते हैं, जिस कारण से कीटाणुओं की वृद्धि होने लगती है। कभी-कभी ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) के दौरान भी यह परेशानी हो जाती है। जिसमें लाल निशान, जलन और खुजली हो सकती है। साथ ही इससे स्किन भी ड्राई हो जाती है। खुजली करने से यह परेशानी काफी बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप स्तनों के आसपास होने वाले रैशेज से निपटने के लिए घरेलू उपाय (Home remedies for rashes under breast) अपनाएं।
प्रसिद्ध त्वचा विशेषज्ञ और दादू मेडिकल सेंटर की संस्थापक और अध्यक्ष डॉ निवेदिता दादू, ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज के बारे में विस्तार से बता रहीं हैं। डॉक्टर दादू कहती हैं, “ब्रेस्ट के नीचे रैशेज होने से खुजली, सूजन, सूखापन यहां तक कि घाव भी हो सकते हैं। अंडरबूब में खुजली और रैशेज की कई वजह होती हैं, जिनमें सूजन, एलर्जी या स्तन के नीचे फंगस शामिल हैं।
ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज से बचने के लिए आजमाएं ये 6 घरेलू उपाय
1 नारियल ऑयल
नारियल के तेल में स्किन पर होने वाले रैशेज से आराम दिलाने वाले गुण शामिल होते हैं। इसमें ग्रिसी प्रकृति, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो ब्रेस्ट के नीचे किसी भी प्रकार के इंफेक्शन होने से बचाते हैं। इसके लिए प्रभावित क्षेत्र पर नारियल का तेल लगाएं। ताकि स्किन इसे अवशोषित कर सकें। इस तरह से दिन में 2 से 3 बार करें। रैशेज दूर हो जाएंगे।
यह भी पढ़े- अंडर आई स्किन को चमकदार बनाने के लिए ट्राई करें ये 5 DIY फ्रूट बेस्ड मास्क
2 एलोवेरा
एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होने की वजह से यह खुजली और जलन की परेशानी को दूर करने में फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालकर उसे प्रभावित क्षेत्र पर 20 मिनट तक लगे रहने दें। आप चाहे तो एलोवेरा जेल के साथ हल्दी मिलाकर भी लगा सकते हैं। क्योंकि उसमें भी एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। 20-30 मिनट तक इसे लगे रहने दें और उसके बाद सादा पानी से धो लें।
3 लहसुन
लहसुन में मौजूद एंटीसेप्टिक गुण ब्रेस्ट के नीचे के रैशेज को हटाने में सहायता करते हैं। इसके लिए लहसुन की कुछ कलियों को रात को ऑलिव ऑयल में भिगोकर रख दें। अगले दिन इसे ब्रेस्ट के नीचे रैशेज पर लगाएं। कुछ घंटों तक इसे लगे रहने दें। उसके बाद इसे धो लें। इस तरह से दिन में 3-4 बार करें।

4 कॉटन
ब्रेस्ट के नीचे होने वाले रैशेज से आराम पाने का सबसे सरल उपाय कॉटन का प्रयोग करना है। इसके लिए ब्रेस्ट के निचले हिस्से और स्किन के बीच में थोड़ी सी कॉटन लगा लें। यह मॉइश्चर और स्किन के बीच में एक परत बना लेगी और सभी चीजे अवशोषित कर लेगी। कॉटन के स्थान पर आप सॉफ्ट पेपर टॉवल या डिनर नैपकिन का प्रयोग भी कर सकते हैं।
5 सेब का सिरका
कई बार कपड़ों में मौजूद एसिड की वजह से भी रैशेज हो जाते हैं। सिरके की सहायता से इस परेशानी का समाधान किया जा सकता है। इसके लिए सेब के सिरके को स्किन पर लगाया जा सकता है।
सबसे पहले रैशेज वाली जगह को ठंडे पानी की सहायता से धोकर सुखा लें। अब 1 चम्मच सेब के सिरके को एक कप पानी में मिलाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं। इस प्रकार से दिन में 2 से 3 बार करें। यदि आपको ऐसा करने से जलन हो रही है तो इसका प्रयोग ना करें।
6 सूती ब्रा पहनें
हल्की व नमी को कम करने वाली सामग्री जैसे कॉटन से बनी ब्रा का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से पूरे दिन स्तनों के नीचे होने वाले रैशेज को सूखा रखेगा और एयरफ्लो को भी बढ़ाएगा।
यह भी पढ़े- शांत रहना एक अभ्यास है, जानिए हर परिस्थिति में खुद को शांत और संयत बनाए रखने के उपाय
[ad_2]