[ad_1]
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारी मानते हैं कि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के लिए अब तीनों फॉर्मेट को संभालना मुश्किल हो गया हैै। वर्कलोड मेनेजमेंट के लिए बीसीसीआई अब कोच के रोल को बांटना चाह रहा है। इसलिए बोर्ड अब टीम इंडिया के टी20 एक्सपर्ट महेंद्र सिंह धोनी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मद्देनजर डायरेक्टर की भूमिका में वापस लाने की की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इसका फैसला बीसीसीआई आगामी एपेक्स काउंसिल की बैठक के दौरान ले सकता है।
‘पूरी तरह रिटायर होंगे धोनी’
रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि आईपीएल 2023 के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से पूरी तरह से रिटायर हो सकते हैं। इसके बाद बीसीसीआई धोनी की स्किल्स का अच्छे से उपयोग कर टीम इंडिया को फायदा पहुंचा सकता है। बीसीसीआई धोनी को कुछ खिलाड़ियों के साथ कार्य करने और उनके प्रदर्शन को निखारने के काम में लगा सकता है।
यह भी पढ़ें
नए साल पर मिलेगा टीम इंडिया को टी-20 का नया कप्तान, दिग्गजों ने की इस खिलाड़ी की पैरवी
पूरी तरह फेल रहे रोहित शर्मा
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। जबकि इससे पहले भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। वह अपने ग्रुप में टॉप पर थी, लेकिन इंग्लैंड के सामने कप्तान रोहित शर्मा न तो बल्ले से कुछ कमाल कर सके और न ही कप्तान के तौर पर कुछ ऐसा कर पाए, जिसे याद किया जाए।
यह भी पढ़ें
टी20 वर्ल्ड कप में हार से दुखी इस खिलाड़ी ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर
[ad_2]