[ad_1]
लिस्ट-ए क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के अली ब्राउन के नाम थे। ब्राउन ने 2002 में सरे के लिए खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ 268 रन बनाए थे। वहीं रोहित शर्मा ने भारत के लिए खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी खेली थी। भारत के एक युवा बल्लेबाज ने इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़कर लिस्ट-ए क्रिकेट का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इतना ही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार पांच शतक लगाने वाले जगदीशन इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2008-09 सीजन में 102, 119, 124 और 114 का स्कोर बनाया था। कोहली उस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बने थे। उन्होंने 89 की औसत से 534 रन बनाए थे।
इस सीजन में जगदीशन लगातार रन बना रहे हैं। अबतक खेले गए 6 मैचों में जगदीशन ने 799 रन बनये है। जगदीशन ने सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि श्रीलंकाई लेजेंड कुमार संगाकार, साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एलवीरो पीटरसन और देवदत्त पडिक्कल को भी पीछे छोड़ दिया है। लिस्ट ए गेम में इन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा चार-चार शतक लगाए थे। उनके इस तूफानी दोहरे शतक की मदद से तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश को 507 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है।
[ad_2]