[ad_1]
जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मैच में हरियाणा के खिलाफ 128 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2008-09 सीजन में 102, 119, 124 और 114 का स्कोर बनाया था। कोहली उस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बने थे। उन्होंने 89 की औसत से 534 रन बनाए थे।
विजय हज़ारे ट्रॉफी के इस सीजन में जगदीशन का बल्ला जमकर बोल रहा है। उन्होंने इस सीज़न अबतक खेले गए पांच मैचों में 130.50 के औसत से 522 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 168 रन रहा। जगदीशन ने सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि श्रीलंकाई लेजेंड कुमार संगाकार, साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एलवीरो पीटरसन और देवदत्त पडिक्कल के भी एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। लिस्ट ए गेम में कुमार संगकारा, अलविरो पीटरस और देवदत्त पडीक्कल के बाद लगातार चौथा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले उन्होंने आंध्र, छत्तीसगढ़ और गोवा के खिलाफ शतक बनाए थे।
जगदीशन टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल हो गए हैं। सूची में कोहली के अलावा ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल भी हैं। जगदीशन के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 41 लिस्ट ए मुकाबलों में 44.55 की औसत से सात शतक और छह अर्धशतकों के साथ 1782 रन बनाए हैं।
चेन्नई ने जगदीशन के अलावा 7 अन्य खिलाड़ियों को भी रिलीज किया है। फ्रेंचईजी ने केएम आसिफ, एडम मिल्न, क्रिस जॉर्डन, रॉबिन उथप्पा, हरि निशांथ, भगत वर्मा और ड्वेन ब्रावो को बाहर का रास्ता दिखाया है। उथप्पा को छोड़कर बाकी अन्य खिलाड़ी इस साल मिनी मिनी ऑक्शन का हिस्सा रहेंगे। ऐसे में उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते जगदीशन पर पैसों की बारिश हो सकती है।
[ad_2]