[ad_1]
Navodaya Class 6 Admission 2022; जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 6वी क्लास के लिए एडमिशन टेस्ट के नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे। नतीजे नवोदय
navodaya.gov.in पर जारी किए जाएंगे। हालाकि अभी तक नवोदय विद्यालय समिति ने नतीजों की तारीख को लेकर कोई घोषणा नही की है।
ऐसे चेक कर सकेंगे JNVST result 2022 नतीजे
सबसे पहले navodaya.gov.in पर जाएं
यहां दिए गए रिजल्ट लिक पर क्लिक करें
जवाहर नवोदय विद्यालय छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के साथ तीन सेक्शन थे। उम्मीदवारों को मानसिक क्षमता के 40 प्रश्नों, अंकगणित सेक्शन से 20 और भाषा सेक्शन से 20 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कहा गया था। मानसिक क्षमता परीक्षण 60 मिनट और इसमें 50 अंक का था। अंकगणित और भाषा की परीक्षा प्रत्येक 30 मिनट की अवधि की होगी। इन दोनों वर्गों में से प्रत्येक में 30-30 अंक होंगे।
[ad_2]