[ad_1]
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए। बाबर ने 28 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके लगाए। वहीं मसूद ने 28 गेंद पर दो चौके और एक सिक्स की मदद से 38 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सैम करन तीन विकेट चटकाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतारी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद धीमी रही। पाकिस्तान को पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। सैम करन ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड किया। गेंद रिजवान के बल्ले से लगकर विकेट पर लग गई। रिजवान 14 गेंदों में 15 रन बना सके। आठवें ओवर में 45 के स्कोर पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने पाकिस्तान के इन फॉर्म बैटर मोहम्मद हारिस को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। हारिस 12 गेंदों में आठ रन बना सके।
12 ओवर के बाद पाकिस्तान ने तीन विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए हैं। शान मसूद 14 गेंदों में 23 रन और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं। इस ओवर आदिल रशीद ने कप्तान बाबर आजम को पवेलियन भेजा। बाबर 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। बाबर ने शान मसूद के साथ 24 गेंदों में 39 रन की साझेदारी निभाई।
पाकिस्तान को 13वें ओवर में 85 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। इफ्तिखार अहमद खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। उन्हें बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। 17वें ओवर में 121 के स्कोर पर पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा। सैम करन ने शान मसूद को लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। मसूद और शादाब खान के बीच पांचवें विकेट के लिए 25 गेंदों में 36 रन की साझेदारी हुई।
18वें ओवर में पाकिस्तान को छठा झटका लगा। क्रिस जॉर्डन ने शादाब खान को क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराया। शादाब 14 गेंदों में 20 रन बना सके। इंग्लैंड के लिए करन के अलावा आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो। वहीं बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए।
[ad_2]