[ad_1]
बता दें कि मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में हैरी ब्रुक का कैच पकड़ते वक्त शाहीन को चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 14 नवंबर को 2 सप्ताह के रीहैब की सलाह दी थी। पीसीबी ने कहा था कि पाकिस्तान वापसी से पहले सोमवार को शाहीन का स्कैन किया गया, जिसमें पुष्टि हुई है कि उनको चोट के कोई निशान नहीं हैं। हालांकि जबरन घुटने मुड़ने के चलते उन्हें घुटने में तकलीफ हो सकती है। शाहीन के स्कैन पर पीसीबी के सीएमओ डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो और ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञ डॉ. पीटर डी एलेसेंड्रो के बीच बातचीत हुई थी।
Had an appendectomy today but Alhumdulillah feeling better. Remember me in your prayers. 🤲 pic.twitter.com/M70HWwl9Cn
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) November 20, 2022
शाहीन की वापसी पर मेडिकल स्टाफ लेगा फैसला
पीसीबी ने कहा है कि शाहीन अफरीदी के क्रिकेट के मैदान लौटने का निर्णय मेडिकल स्टाफ लेगा। पीसीबी की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान लौटने के कुछ दिन बाद नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में घुटने को मजबूत करने के लिए तैयार रीहैब और कंडीशनिंग कार्यक्रम से होकर गुजरेंगे।
सूर्यकुमार यादव ने तूफानी छक्कों से मचाया धमाल, तोड़ डाला इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड
1 दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज
शाहीन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी अब रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के सफल होने और मेडिकल स्टाफ के निर्णय पर निर्भर है। बता दें कि पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में खेलनी है। यह सीरीज एक दिसंबर से शुरू हो रही है। अब देखने वाली बात ये होगी कि सीरीज के लिए शाहीन उपलब्ध होते हैं या नहीं।
टिम साउदी ने हैट्रिक बनाकर रोका भारत के रनों का तूफान, की मलिंगा के रिकॉर्ड बराबरी
[ad_2]