[ad_1]
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हारने पर शोएब अख्तर ने एक ट्वीट करते हुए दिल टूटने वाली इमोजी लगाई थी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस इमोजी पर ट्वीट करते हुए जवाब दिया। शमी ने लिखा कि सॉरी भाई.. इसे कर्म कहते हैं। शमी का इस तरह का रिप्लाई देख शोएब अख्तर भड़क गए। शोएब ने शमी पर पलटवार करते हुए क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले का ट्वीट शेयर किया। उस ट्वीट में हर्षा भोगले ने पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी की तारीफ की थी। हर्ष के ट्वीट को शेयर कर शोएब ने लिखा कि इसे सेंसिबल ट्वीट कहते हैं।
And this what you call sensible tweet .. pic.twitter.com/OpVypB34O3
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 13, 2022
शाहिद अफरीदी ने भी लगाई क्लास
मोहम्मद शमी के ट्वीट को लेकिर पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर भी बहस हुई है। जहां पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा है कि अगर आप रिटायर भी हो गए हो तो इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। जबकि आप तो वर्तमान टीम का हिस्सा हैं। आपको इन सब चीजों को नजरअंदाज करना चाहिए। अफरीदी ने आगे कहा कि क्रिकेटर्स एक रोल मॉडल की तरह होते हैं।
अदनाम ने गाने… मेरे तो एल लग गए… से उड़ाया पाकिस्तान का मजाक
‘हम पाकिस्तान में भारत के साथ खेलना चाहते हैं’
शाहिद अफरीदी ने कहा कि हमें यह खत्म करने का प्रयास करना चाहिए, न की नफरत बढ़ानी चाहिए। अगर क्रिकेटर ही ऐसा काम करेंगे तो आम आदमी से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल से हमारे रिश्ते अच्छे हो सकते हैं। हम इनके साथ खेलना चाहते हैं और भारत को पाकिस्तान में देखना चाहते हैं। इसलिए ऐसी चीजें नहीं करें।
शोएब अख्तर का बड़ा दावा, बोले- अब भारत में जीतेंगे वर्ल्ड कप
[ad_2]