[ad_1]
दरअसल, यह ट्वीट पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लेकर किया गया था। क्योंकि शाहीन अफरीदी फाइनल में अपने कोटे के ओवर पूरे किए बगैर चोटिल होकर मैदान से लौट आए थे। बता दें कि शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप से पूर्व घुटने की चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे और फाइनल मैच में कैच लेने के बाद उनकी चोट उबर आई, जिसके बाद वह काफी दर्द महसूस करते देखें गए। शाहीन ने 2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद चोट के चलते उन्हें लौटना पड़ा।
Sabit Rahman Satti stay away from Wasim Akram pic.twitter.com/XpXnziUfSq
— Ghumman (@emclub77) November 13, 2022
ये लिखा था ट्वीट में
अकरम ने लाइव शो में यह तो नहीं बताया कि ट्वीट में क्या लिखा था? लेकिन, इस ट्विटर यूजर के ट्वीट पर ही पूर्व तेज गेंदबाज को इतना गुस्सा आ गया। इस यूजर ने लिखा था कि एक नवाज शरीफ भगोड़ा था और एक शाहीन अफरीदी है। शाहीन तुमको 5 गेंद और फेंकनी चाहिए थीं, लेकिन तुम मैदान छोड़ भाग गए। इससे बड़ा कोई इवेंट नहीं हो सकता है। इससे अच्छा तो ग्राउंड से तुम्हारी लाश ही वापस आती। ग्राउंड पर मरने पर शहीद कहलाते, कम से कम भगोड़े तो नहीं कहलाते।
जोस बटलर ने जीत का जश्न रुकवाकर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

बता दें कि पाकिस्तान के लिए यह टी20 वर्ल्ड कप काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। पाकिस्तान सुपर-12 में भारत और जिम्बाब्वे से पहले दो मैच हारकर बाहर होने की कगार पर था, लेकिन अचानक किस्मत का साथ मिला और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गया। इसके बाद न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचा, लेकिन फाइनल में जीत का सपना साकार नहीं हो सका।
शमी के ट्वीट पर छिड़ी जुबानी जंग, अख्तर के बाद अब अफरीदी ने की खिंचाई
[ad_2]